- Home
- /
- पहली बार सीधे मतदाता चुनेंगे सरपंच ...
पहली बार सीधे मतदाता चुनेंगे सरपंच 18 सितंबर को मतदान, 19 को होगी मतगणना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की चार तहसील अंतर्गत 7 ग्राम पंचायतों के चुनाव जिला प्रशासन ने घोषित किए। इसमें से अमरावती तहसील के रोहनखेडा ग्रामपंचायत के सरपंच व सात सदस्योंं के लिए केवल 7 आवेदन प्राप्त होने से इस ग्रामपंचायत का सरपंच व सदस्य का चुनाव निर्विरोध घोषित हुआ। चांदुर रेलवे, धारणी और तिवसा तहसील की पांच गांवों में 10 दिन चुनावी घमासान शुरू रहेगा। मतदान के 48 घंटे पहलेे यानी 16 सितंबर को दोपहर 5 बजे इन सभी पांच ग्रामपंचायत परिक्षेत्र में चुनावी तोपे शांत हो जाएगी और 18 सितंबर को सुबह 7.30 से दोपहर 5.30 बजे तक यहां मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव की विशेषता यह है कि इस समय पहली बार सरपंच का चुनाव सीधे मतदाताओं से कराया जाएगा। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र मेंं चुनावी माहोल और अधिक गरमाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार 6 सितंबर को चुनाव घोषित सभी 6 ग्रामपंचायतों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनावी मैदान में डटे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया। उसके बाद बुधवार 7 सितंबर सुबह से इन ग्रामपंचायतों के सरपंच पद और सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान मेंं कायम उम्मीदवारों ने अपना प्रचार आरंभ कर दिया। चांदुर रेलवे तहसील के चांदुरवाडी ग्रामपंचायत के सरपंच व 7 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। यहां सरपंच पद के लिए मात्र दो उम्मीदवार मैदान में रहने से यहां सीधा मुकाबला होगा। वहीं 7 सदस्यों के लिए 15 उम्मीदवारों में राजनीतिक टकराव होगा। इसी तरह जिले की सबसे बड़ी धारणी तहसील की 11 सदस्यीय हरिसाल ग्रापं में सरपंच पद के लिए 9 और 11 सदस्यों के लिए 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। तिवसा तहसील के 7 सदस्यीय घोटा ग्रामपंचायत के चुनाव में सरपंच पद के लिए 3 और 7 सदस्योंं के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कवाड गव्हाण ग्रामपंचायत के 7 सदस्य के लिए 15 उम्मीदवार और सरपंच पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कायम हैं। इसी तरह उंबरखेड़ ग्रामपंचायत के सरपंच पद के लिए 11 और 7 सदस्यों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आखतवाड़ा ग्रामपंचायत में सरपंच का चुनाव नहीं होगा। क्योंंकि सरपंच के लिए यहां किसी ने नामांकन नहीं भरा।
Created On :   8 Sept 2022 2:44 PM IST