ससुन हास्पिटल के अधिष्ठाता का आनन-फानन में हुआ तबादला, डॉक्टर, कर्मियों ने की रद्द करने की मांग

Sasun Hospitals Dean was transferred in a hurry  doctors  workers demanded cancellation
ससुन हास्पिटल के अधिष्ठाता का आनन-फानन में हुआ तबादला, डॉक्टर, कर्मियों ने की रद्द करने की मांग
ससुन हास्पिटल के अधिष्ठाता का आनन-फानन में हुआ तबादला, डॉक्टर, कर्मियों ने की रद्द करने की मांग

डिजिटल डेस्क, पुणे । ससुन अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. अजय चंदनवाले का आनन -फानन में किया गया तबादला रद्द करने की मांग शुक्रवार को अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों द्वारा की गई। विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर से मिलकर सभी ने विरोध भी दर्शाया। 

पुणे के ससुन अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. चंदनवाले का गुरुवार की रात आनन -फानन में तबादला किया गया। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी एकत्रित आए। डॉक्टर तथा मार्ड संगठन के सदस्यों ने विभागीय आयुक्त से मिलकर डॉ. चंदनवाले का तबादला रद्द करने की मांग की। सभी कहा कहना है कि डॉ. चंदनवाले ने अस्पताल में अच्छा काम किया है। ऐसे मुश्किल वक्त में उनके तबादले का फैसला लेना सही नहीं है। 

पुणे में काेरोना के मरीज बड़े पैमाने पर पाए जा रहे हैं। पूरे जिले में मरीजों की संख्या 500 से अधिक हुई है। इसके अलावा अब तक 47 मरीजों की मौत हुई हैं जिनमें से 36 मरीजों की ससुन अस्पताल में इलाज के दाैरान मौत हुई है। महज एक अस्पताल में इतनी मौतें होने के बाद वहां की इलाज पध्दतियों पर सवाल उठाए जा रहे थे ऐसे में गुरुवार की रात अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. चंदनवाले का तबादला किया गया। अब उनका तबादला रद्द करने की मांग की जा रही है।  

Created On :   17 April 2020 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story