- Home
- /
- स्वच्छ सर्वेक्षण : सातारा जिला देश...
स्वच्छ सर्वेक्षण : सातारा जिला देश में प्रथम, पुणे के सिंबॉयसिस विश्वविद्यालय को भी पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में प्रदेश का सातारा जिला देश में प्रथम क्रमांक पर है। महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में सातारा जिले को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस मौके पर नाशिक और सोलापुर जिले को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मंत्री लोणीकर ने बताया कि पिछले चार साल में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों 60 लाख शौचालय बनाए गए हैं। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर 7 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च किया है।
स्वच्छ कैंपस रैंकिंग में पुणे के सिंबॉयसिस विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार
स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2018 में पुणे के सिंबॉयसिस विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान मिला है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को स्वच्छ कैंपस रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाली उच्च शैक्षणिक संस्थानों को पुरस्कृत किया।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ कैंपस रैंकिंग में देश के कुल 51 उच्च शैक्षिक संस्थानों को परिसर स्वच्छ रखने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए 8 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिमत विश्वविद्यालय की श्रेणी में देश के कुल 10 विश्वविद्यालयों को सम्मानित किया गया। इसमें पुणे के सिंबॉयसिस को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
तकनीकी संस्थान (आवासीय) की श्रेणी में 10 पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें सातारा के कराड़ स्थित कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस को 5वां पुरस्कार मिला। वहीं तकनीकी महाविद्यालय की श्रेणी में 5 महाविद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। इनमें मुंबई के महात्मा गांधी मिशन वैद्यकीय महाविद्यालय को तिसरा पुरस्कार मिला है।
पुरस्कार प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों को कैंपस में कचरा संग्रहण व सफाई सिस्टम, कैंपस में हरियाली औऱ् रेन वाटर हार्वेस्टिंग, टॉयलेट्स की प र्याप्तता और सोलर सिस्टम, हॉस्टल व अन्य सुविधाओं को देखकर रैंकिंग दी गई है।
Created On :   1 Oct 2018 9:13 PM IST