ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण में सातारा जिले को मिला प्रथम पुरस्कार

Satara district of maharashtra got first prize in rural clean survey
ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण में सातारा जिले को मिला प्रथम पुरस्कार
ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण में सातारा जिले को मिला प्रथम पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में महाराष्ट्र के सातारा जिले को देश में अव्वल स्थान मिला है। मंगलवार को गांधी जयती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सातारा जिले को पुरस्कृत किया गया। सातारा जिप के अध्यक्ष संजीव विजय सिंह नाईक निंबालकर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश शिंदे ने पुरस्कार स्वीकार किया। राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से आयोजित समारोह में ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती, केन्द्रीय आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी, केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रमेश जिगाजिनागी सहित महाराष्ट्र के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर मौजूद थे। कार्यक्रम में 68 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

गौरतलब है कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से 1 से 31 अगस्त 2018 के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित किया था। इस अभियान में देश भर के 698 जिलों के 6980 गांवों को कवर किया गया। इनमें महाराष्ट्र के 34 जिलों के 540 गांवों में स्वच्छ सर्वेक्षण कराया गया था। सर्वेक्षण में सातारा जिले को स्वच्छता के सभी मानदंडों पर देश में अव्वल पाया गया।

पुरस्कार स्वीकार करने के बाद सातारा जिप के सीईओ शिंदे ने कहा कि स्वच्छता को लेकर सर्व समावेशी कार्यक्रम के क्रियान्वयन का ही परिणाम है कि जिले को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ है। वही जिप अध्यक्ष निंबालकर ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहीर करते हुए कहा कि यह लोगों के सहयोग के कारण संभव हुआ है।

Created On :   2 Oct 2018 8:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story