- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Satna bjp mayor mamta pandey praises congress leaders
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना की भाजपाई मेयर क्या कांग्रेस ज्वाइन करेंगी, कांंग्रेस के लिए उमड़ा प्रेम
_730X365.jpeg)
डिजिटल डेस्क सतना। यहां की मेयर भाजपाई नेता ममता पाण्डे को कांग्रेस प्रेम देखकर भाजपा तो क्या खुद कांग्रेसी नेता भी आश्चर्य में हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि अपने आप को फायर ब्रांड नेजा कहने वाली ममता पाण्डे के सुर इतनी जल्दी कैसे बदल गए। लोग चर्चा करने लगे हैं कि कहीं यह कांग्रेस में जाने का पूर्वाभ्यास तो नहीं,हालांकि ममता पाण्डें ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है ।
इस संबंध में बताया गया है कि भाजपा की महापौर ममता पांडेय एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। धवारी स्टेडियम में गुरुवार को तृतीय कुं.अर्जुन सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मेयर ममता पांडेय ने कुंवर अर्जुन सिंह अमर रहें के नारे लगाते हुए कहा कि वो उनके सगे चाचा थे। महापौर ने कहा कि उनके बेटे अजय सिंह राहुल चुरहट से भले ही चुनाव हार गए हों,लेकिन वो हमारे लिए जीते जैसे हैं। मेयर ने कहा कि राहुल भईया हारे नहीं हैं। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी मंच पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। महापौर ममता पांडेय ने मंच से ही धवारी स्टेडियम का नाम स्व.कुं.अर्जुन सिंह के नाम पर किए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने सवाल उठाए कि कुंवर साहब ने हमें, क्या नहीं दिया? अगर उनकी मूर्ति नहीं लगेगी, तो किसकी लगेगी? अगर, उनके नाम पर स्टेडियम का नामकरण नहीं किया जाएगा तो आखिर किसके नाम पर किया जाएगा? महापौर ने कहा कि अब धवारी स्टेडियम पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह के नाम से जाना जाएगा।
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने से इंकार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के साथ मंच साझा करने और इसी दौरान राजनीतिक बयान देने के कारण सुर्खियों में आईं भाजपा की मेयर ममता पांडेय ने सोशल मीडिया पर वायरल इस आशय की अटकलों को काल्पनिक बताया है कि वो जल्दी ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा सकती हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में मेयर ने स्पष्ट किया कि वो भाजपा छोडने की बात सपने में भी नहीं सोंच सकती हैं। उन्होंने कहा कि वो भाजपा में हैं,रहेंगी और सिर्फ पार्टी के लिए ही काम करेंगी। अपने वक्तव्यों से जुड़े सवालों के जवाब में महापौर ममता पांडेय ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मंच साझा कर किसी को सम्मान देने की संस्कृति नई नहीं है। उन्होंने सिर्फ इसी परंपरा का निर्वाह किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेंदुए के हमले में आठ घायल, ढाई घंटे बाद पकड़ाया, जू में महापौर ने बाघिन शावकों के रखे नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: महापौर पर लगे गंभीर आरोप, पद से हटाने शासन ने थमाया नोटिस, 15 दिन में जवाब मांगा
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेसी विधायक के आने से पहले BJP महापौर ने कर दिया लोकार्पण, हंगामा
दैनिक भास्कर हिंदी: महापौर ने की सिफारिश, नागपुर में दोबारा लागू करें चुंगी कर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर हवाई अड्डे पर गडकरी, पालकमंत्री और महापौर ने किया पीएम मोदी का स्वागत