कांग्रेस नेता के दो हाईवा पुलिस ने पकड़े, कर रहे थे रेत के अवैध परिवहन

satna police seized two hyva of congress leader during illegal mining
कांग्रेस नेता के दो हाईवा पुलिस ने पकड़े, कर रहे थे रेत के अवैध परिवहन
कांग्रेस नेता के दो हाईवा पुलिस ने पकड़े, कर रहे थे रेत के अवैध परिवहन

डिजिटल डेस्क, सतना। बरही से बदेरा के रास्ते रेत के अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने शनिवार रात को 5 हाइवा पकड़ लिए, जिनमें से दो गाड़ियां कांग्रेस नेता की निकलीं। इन वाहनों पर जुर्माने के लिए खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजने के साथ ही कोर्ट में प्रकरण पेश करने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक ने बताया कि लगातार होने वाली शिकायतों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद एक बार फिर सघन वाहन चेकिंग शुरू की गई थी।

इस दौरान शनिवार रात को जब थाने के सामने जांच चल रही थी तभी बरही की तरफ से एक-एक कर 5 हाईवा आए, जिनमें से दो गाड़ियों के चालक पिटपास नहीं दे पाए, तो अन्य तीन ने निर्धारित क्षमता से  ज्यादा रेत लोड मिली। लिहाजा सभी गाड़ियों को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया। गौरतलब है कि बरही-बदेरा के रास्ते महानदी से अवैध उत्खनन कर बड़े पैमाने पर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिसमें कई रसूखदार शामिल हैं, जो अपने पावर और पैसे का इस्तेमाल कर गैर कानूनी कार्य कर रहें हैं।

इन पर कार्रवाई
थाना प्रभारी के मुताबिक हाईवा क्रमांक एमपी 19 एचए 9890 को पकड़ा गया, जिसका चालक संदीप कोल निवासी इटौरा और मालिक गणेश चतुर्वेदी पिता मदन बिहारी चतुर्वेदी निवासी बदेरा है। वहीं 6 चका डम्पर एमपी 19 जीए 2690 में रेत ओवरलोड थी, जिसके मालिक श्रीकांत चतुर्वेदी पुत्र मदन बिहारी चतुर्वेदी निवासी बदेरा है, जबकि चालक का नाम पिन्टू कोल निवासी धनवाही है। इसी प्रकार हाईवा क्रमांक एमपी 19 एचए 4963 ओवरलोड था, जिसको संतोष केवट निवासी खोह चला रहा था। गाड़ी मालिक मनोज तिवारी निवासी सतना हैं। एक अन्य डम्पर क्रमांक एमपी 19 जीए 1913 के चालक रामचरण कोल निवासी इचौल के पास पिटपास नहीं था, जिसके मालिक शैलेन्द्र कुमार परौहा निवासी गुढ़ा बताए गए हैं। वहीं डम्पर क्रमांक एमपी 19 जीए 2765 में रेत ओवरलोड थी, जिसे राजू पटेल निवासी झाली चला रहा था। उक्त वाहन सतना निवासी रामजी तिवारी का है।

 

Created On :   4 Jun 2018 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story