- Home
- /
- आदमखोर तेंदुए को तलाशने आई स्पेशल...
आदमखोर तेंदुए को तलाशने आई स्पेशल टीम, सतपुड़ा और पेंच पार्क की टीम कर रही सर्चिंग

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छिंदी और परासिया वनपरिक्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर तेंदुए को पकडऩे में असफल वन विभाग सतपुड़ा नेशनल पार्क और पेंच नेशनल पार्क की स्पेशल टीम से मदद ले रहा है। आज से तेंदुआ की पहचान और उसकी तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।पूरे क्षेत्र में तेंदुआ नहीं दिखाई दिया। वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की टोली पूरी रात क्षेत्र में सर्चिंग करती रही। बताया जा रहा है कि भोकई, मोदेढाना और लोहारी के समीप तेंदुए के लिए लगाए गए कैमरे में जंगली बिल्ली एवं चिंकारा की तस्वीर कैद हो पाई है। वहीं पिंजरे में बकरा बांधे 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है। लेकिन आदमखोर तेंदुआ पिंजरे के आसपास भी नहीं भटका है। वन विभाग की पांच टीमें तेंदुए की तलाश में सर्चिंग कर रही है।
ग्रामीण कर रहे रतजगा-
मोदेढाना और लोहारी के बीच शनिवार रात तेंदुआ दिखाई देने की सूचना के बाद ग्रामीणों की टोली मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि आग जलाकर ग्रामीणों ने तेंदुए की तलाश की। लेकिन इस पूरे क्षेत्र में तेंदुआ नहीं दिखाई दिया। वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की टोली पूरी रात क्षेत्र में सर्चिंग करती रही। मोदेढाना और लोहारी के समीप तेंदुए के लिए लगाए गए कैमरे में जंगली बिल्ली एवं चिंकारा की तस्वीर कैद हो पाई है।
झिर्रीघाट पर ट्रक चालक को दिखा तेंदुआ-
सारणी से दमुआ आ रहे ट्रक चालक को शनिवार रात झिर्रीघाट के समीप एक मोड़ पर तेंदुआ दिखाई दिया। ट्रक चालक रशीद ने बताया कि लगभग दस मिनट तक तेंदुआ मोड़ पर दिखाई दिया। तेंदुए के जाने के बाद ही वे आगे बढ़ सके। इसकी सूचना उन्होंने दमुआ थाना प्रभारी को दी है। पुलिस ने वन विभाग को तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी दी है।पांच टीमें तेंदुए की तलाश में सर्चिंग कर रही है।
Created On :   12 Feb 2018 5:17 PM IST