- Home
- /
- सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, साढ़े 7...
सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, साढ़े 7 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के सीताबर्डी इलाके में पुलिस ने सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब साढ़े 7 लाख का माल जब्त किया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि सीताबर्डी क्षेत्र में गोरे पेठ, परिसर में मनोनीत अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में कुछ लोग मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे हैं। यह सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उस अपार्टमेंट में छापा मारा। वहां से आरोपी सुशील नीलकंठ भैसारे, सिध्दार्थ चौक, आशु नंदकुमार निरडवार, योगेश अशोक नागरे और रजत भेसराज बोले को गिरफ्तार किया गया।
यह सट्टेबाज टीवी पर तामिलनाडु में दिंडीगुल और टुटी टीम के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर फोन पर सट्टेबाजी कर रहे थे। अड्डे से पुलिस ने टीवी, लैपटॉप, सेट टॉप बॉक्स, 12 विविध कंपनी के मोबाइल, चार्जर, वाईफाई मॉडम, स्कोडा कार, एक बजाज पल्सर समेत लगभग 7,49,000 रुपए का माल जब्त किया है। पकड़े गए सभी आरोपी चंद्रपुर के रहने वाले हैं।
Created On :   24 July 2017 12:35 PM IST