पशु-पक्षियों की प्यास बुझा रहा है इस समाज का हर घर, दैनिक भास्कर से ली प्रेरणा

Saurashtra Leuva Patel society is extinguishing the thirst of birds and Animals
पशु-पक्षियों की प्यास बुझा रहा है इस समाज का हर घर, दैनिक भास्कर से ली प्रेरणा
पशु-पक्षियों की प्यास बुझा रहा है इस समाज का हर घर, दैनिक भास्कर से ली प्रेरणा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानव के साथ पशु-पक्षियों की सेवा को सर्वोत्तम सेवा मानते हुए शहर का एक समाज घरों के सामने कुंड लगा कर तृष्णा तृप्ति कर रहा है हैं। दैनिक भास्कर से प्रेरणा लेकर सौराष्ट्र लेऊवा पटेल समाज सेवा कर रहा है। बता दें यह एक ऐसा समाज है, जिसके हर घर के द्वार पर पानी का कुंड है और इसका उद्देश्य है भीषण गर्मी में प्यासे पशुओं को पानी पिलाना। सरदार पटेल युवक मंडल द्वारा पशुओं के अलावा पक्षियों के लिए घरौंदा और जल-पात्रों का वितरण भी किया जाता है।

5 साल से जारी है सिलसिला
‘दैनिक भास्कर’ के अभियान पक्षियों के लिए जल-पात्रों के वितरण से प्रेरित होकर सरदार पटेल युवक मंडल ने भी करीब पांच साल पूर्व गर्मी के मौसम में जल पात्रों का वितरण शुरू किया। यह सिलसिला निरंतर चला आ रहा है। पक्षियों के लिए जल पात्रों के वितरण के बाद मंडल ने पशुओं को भी पानी पिलाने के लिए उपक्रम शुरू करने का निर्णय लिया। मंडल ने करीब तीन वर्ष पूर्व समाज के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि अपने-अपने घर के द्वार के पास पानी का कुंड रखे ताकि प्यासे पशु अपनी प्यास बुझा सकें। समाज के लोगों ने भी इसे प्रतिसाद दिया। करीब 70 परिवारों ने अपने घर के द्वार के पास पानी के विभिन्न आकार के कुंड रखे हैं।

‘पक्षियों का आशियाना’ भी
नरेंद्रनगर, मनीषनगर, बजाजनगर, अत्रे लेआउट, खामला, त्रिमूर्तिनगर, बेलतरोडी, बेसा, स्वावलंबीनगर आदि स्थानों पर रहने वाले लोगों के घरों के द्वार पर पानी के कुंड नजर आएंगे। अब मंडल द्वारा एक और उपक्रम ‘पक्षियों का आशियाना’ शुरू किया है जिसके तहत पक्षियों के घरौंदे बांटे जाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने ‘पक्षियों का आशियाना’ उपक्रम की शुरुआत की। पशु-पक्षियों के सेवा के लिए मंडल के अध्यक्ष उमेश पटेल को ‘पर्यावरण मित्र’ पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। मंडल के अध्यक्ष उमेश पटेल, उपाध्यक्ष सतीश पटेल, सचिव रसिक पटेल, विनोद चावला आदि अभियान को चला रहे हैं।

Created On :   7 May 2018 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story