अ.जा. बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासों के छात्रों के लिए मिलेगी कोचिंग आवेदन पत्र आमंत्रित!

SC Coaching application form will be invited for the students of excellent hostels for boys and girls!
अ.जा. बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासों के छात्रों के लिए मिलेगी कोचिंग आवेदन पत्र आमंत्रित!
कोचिंग आवेदन पत्र अ.जा. बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासों के छात्रों के लिए मिलेगी कोचिंग आवेदन पत्र आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर शासकीय अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेशित कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर विषय की कोचिंग सुविधा मिलेगी। इस हेतु योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। आवेदन पत्र समाचार प्रकाशित होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर शिक्षक जिस संस्था में कार्य करने के लिए इच्छुक है, वहां के अधीक्षक या अधीक्षिका के पास जमा होगे। जिला स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में 12 तथा विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में 5 स्थानीय संस्थाओं में अध्यापन कराने वाले उक्त विषयों के शिक्षकों को कोचिंग का दायित्व सौंपा जाएगा।

शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्राप्त होगा। इच्छुक शिक्षक सादे कागज पर संस्था प्रमुख से सहमति प्राप्त करते हुए संस्था प्रमुख द्वारा जारी योग्यता प्रमाण पत्र की मूल कॉपी एवं अन्य योग्यता के साथ-साथ शिक्षण कार्य संबंधी अनुभव प्रमाण पत्र सहित अपने आवेदन संस्था के प्राचार्य से अनुशंसित कराएंगे। कोचिंग कार्य प्रत्येक ब्लॉक के उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावास में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए होगा।

Created On :   6 Sep 2021 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story