दर्यापुर में फाइबर टाॅयलेट योजना में हुआ घोटाला

scam in fiber toilet scheme in daryapur
दर्यापुर में फाइबर टाॅयलेट योजना में हुआ घोटाला
जांच की मांग दर्यापुर में फाइबर टाॅयलेट योजना में हुआ घोटाला

डिजिटल डेस्क,दर्यापुर अमरावती।  दर्यापुर नप में स्वच्छ शहर योजना के अंतर्गत शहर में विविध स्थानों पर साार्वजनिक फाइबर टॉयलेट लगाए गए थे। इस योजना पर सरकार ने लाखों रुपए खर्च किए। किंतु दर्यापुर में इस योजना की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हंै। फाइबर टॉयलेट की दुर्दशा हुई है। योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला होने का आरोप लगाते हुए युवा सेना ने इसकी जांच करने की मांग नप प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में की है। ज्ञापन में बताया कि शहर में स्वच्छता रहने तथा नागरिकों को सुविधा हो, इसके लिए विविध स्थानों पर सार्वजनिक फाइबर टॉयलेट लगाए गए थे। किंतु इन फाइबर टॉयलेट का नागरिकों को कोई उपयोग नहीं हुआ। कई स्थानों पर यह फाइबर टॉयलेट शहर में टूटे अवस्था में दिखाई देते हंै तथा कचरे के ढेर के पास गिरे पड़े है। जिसकी वजह से यह योजना विफल दिखाई देती है। कुछ स्थानोंं पर फायबर टॉयलेट गायब हुए तो कुछ स्थानों पर टूटी अवस्था में पडे़ हंै। नप प्रशासन ने इस ओर ध्यान देने की जरूरत है और इस योजना में हुए घोटाले की जांच करने की मांग युवा सेना के राहुल भंुबर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने की है।

Created On :   28 Jun 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story