- Home
- /
- मरम्मत और रंगरोगन के डेढ़ करोड़...
मरम्मत और रंगरोगन के डेढ़ करोड़ डकार गए अधिकारी, नहीं दे पा रहे हिसाब

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मरम्मत और रंगरोगन की डेढ़ करोड़ की राशि अधिकारी मिली भगत कर डकार गए हैं। स्वास्थ्य संचालनालय ने जब इसका हिसाब जिले के सभी अधिकारियों से मांगा, तो खर्चं राशि का हिसाब देने में सभी गोलमोल जबाव देने लगे। अब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तमाम जानकारी शीघ्र भेजने कहा है।
उल्लेखनीय है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जिलेभर के अस्पतालों के रंगरोगन और मरम्मत कार्य में डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए है। पिछले दिनों स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा भेजी गई ऑडिट टीम के समक्ष विभाग खर्च के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर टीम ने संचालनालय को सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर संचालनालय ने सीएमएचओ और लेखापाल विभाग के अधिकारियों को दस्तावेज लेकर बुधवार को भोपाल बुलाया था। लेकिन संचालनालय के आदेशों की अवहेलना कर स्वास्थ्य विभाग से रंगरोगन और मरम्मत खर्च के दस्तावेज लेकर कोई भोपाल नहीं गया।
गौरतलब है कि भोपाल से भेजी गई ऑडिट टीम के सामने विभाग एक करोड़ चालीस लाख रुपए के रंगरोगन और मरम्मत के कार्यों के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए थे। जिसको लेकर विभाग में मचे हड़कंप के बाद ऑडिट टीम ने रिपोर्ट स्वास्थ्य संचालनालय के वित्त विभाग को सौंपी है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर संचालनालय द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद वित्तीय अनियमितता करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है।
मतगणना के बाद देंगे जानकारी
विभागीय सूत्रों की माने तो सीएमएचओ ने संचालनालय को मेल कर मतगणना के बाद की पेशी मांगी है। 5 दिसम्बर को भोपाल न पहुंचने की वजह छुट्टी न मिलना बताया गया है।
आज भी नहीं पहुंचे अधिकारी
बताया जाता है कि स्वास्थ्य संचालनालय से वित्तीय जानकारी के साथ 7 दिसम्बर को सीएस और सीएमएचओ को भोपाल बैठक में बुलाया गया था। सीएमएचओ के छुट्टी पर जाने और प्रभारी सीएमएचओ का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से भोपाल में आयोजित बैठक में वे शामिल नहीं हुए।
क्या कहते हैं अधिकारी
मुझे रंगरोगन के दस्तावेज लेकर भोपाल जाने की कोई सूचना नहीं थी। गुरुवार को संचालनालय द्वारा बुलाई गई बैठक में स्वास्थ्य खराब होने की वजह से शामिल नहीं हो सका।
डॉ.लोकनाथ उईके, प्रभारी सीएमएचओ
Created On :   7 Dec 2018 6:14 PM IST