छापे में 1.29 लाख की सुगंधित तंबाकू जब्त

Scented tobacco worth 1.29 lakh seized in the raid
छापे में 1.29 लाख की सुगंधित तंबाकू जब्त
कार्रवाई छापे में 1.29 लाख की सुगंधित तंबाकू जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू बेचने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने छापा मारकर करीब 1 लाख 29 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी एजाज अहमद अशपाक अहमद (35), मदीना बस्ती, नई बस्ती टेका नाका निवासी है। आरोपी के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई है। चर्चा है कि, आरोपी ने यह माल किसी रितेश नामक व्यक्ति के माध्यम से खरीदा था। पुलिस अब इस दिशा में भी छानबीन कर रही है। 

107 किलाेग्राम मिली तंबाकू : पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना पर आरोपी एजाज के घर पर एफडीए और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर विविध कंपनियों की 107 किलो ग्राम सुगंधित तंबाकू जब्त किया। घटना के समय आरोपी घर में मौजूद नहीं था। परिजनों की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। फरार आरोपी एजाज की तलाश है। पांचपावली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   5 Feb 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story