- Home
- /
- आदिवासी विभाग के हॉस्टल में मिलेगा...
आदिवासी विभाग के हॉस्टल में मिलेगा आनलाइन प्रवेश, छात्रों को दिया जाएगा एडवांस खर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के आदिवासी विभाग के हॉस्टलों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को अब ऑनलाइन दाखिला मिलेगा। साथ ही विद्यार्थियों को हॉस्टल में रहने के लिए जरूरी सामान लेने, शैक्षणिक सामग्री खरीदने और भत्ते की तीन महीने की राशि अग्रिम मिलेगी। हॉस्टल में प्रवेश पाते ही विद्यार्थियों के बैंक खातों में यह राशि जमा करवा दी जाएगी। विभागीय और जिला स्तर के 114 हॉस्टलों में रहने वाले लगभग 25 हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। आदिवासी विभाग की वेबसाइट से आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सरकार के आदिवासी विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आदिवासी विभाग ने जून में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक वर्ष से हॉस्टलों में विद्यार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश अनिवार्य करने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया, "बैंक खातों में पैसे जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों के आधार नंबर लिए जा रहे हैं। फिलहाल आधार क्रमांक का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। नए शैक्षणिक वर्ष से विभागीय स्तर के हॉस्टलों में रहने वाले विद्यार्थियों को भोजन के लिए प्रति महीने 3500 रुपए और जिला स्तर के हॉस्टलों के विद्यार्थियों को 3000 रुपए के हिसाब से तीन महीने की राशि एक साथ उनके बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी। विभाग स्तर के हॉस्टलों के विद्यार्थियों को रोजाना के खर्च के लिए प्रति महीने के अनुसार 800 रुपए और जिला स्तर के हॉस्टलों के छात्रों को प्रति महीने 700 रुपए मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए किताब-कॉपी, कंबल, छतरी समेत अन्य जरूरी चीजों को खरीदने के लिए पैसे एडवांस में दिए जाएंगे।"
बता दें कि प्रदेश भर में आदिवासी विभाग के 491 हॉस्टलों में 1 लाख 90 हजार विद्यार्थी रहते हैं, जिसमें से 114 हॉस्टलों में ऑनलाइन दाखिला और अग्रिम राशि की सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस साल से राज्य के आश्रमशालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी स्कूली सामग्री खरीदने के लिए जून के पहले सप्ताह में पैसे दे दिए जाएंगे।
Created On :   30 May 2018 10:20 PM IST