नैक से मूल्यांकन प्राप्त कॉलेजों के स्टूडेंट्स को ही मिलेगी स्कॉलरशिप

Scholarships will be given to students of NAC-rated colleges only.
नैक से मूल्यांकन प्राप्त कॉलेजों के स्टूडेंट्स को ही मिलेगी स्कॉलरशिप
नैक से मूल्यांकन प्राप्त कॉलेजों के स्टूडेंट्स को ही मिलेगी स्कॉलरशिप

डिजिटल डेस्क,नागपुर। स्कालरशिप को लेकर राज्य सरकार ने नियम सख्त किए हैं । जिसके तहत राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सिर्फ नैक से मूल्यांकन प्राप्त कॉलेजों के स्टूडेंट्स को ही स्कालरशिप दी जाएगी। जिन कॉलेजों के पास नैक का मूल्यांकन नहीं है, उनके स्टूडेंट्स को यह लाभ नहीं दिया जाएगा। हाल ही में नागपुर उच्च शिक्षा सहसंचालक कार्यालय को यह आदेश प्राप्त हुआ है।

मूल्यांकन प्राप्त कालेजों के स्टूडेंट्स को ही मिलेगा लाभ
बता दें कि राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से संलग्नित 500 से अधिक कॉलेजों में से महज 300 कॉलेजों के पास नैक मूल्यांकन है। अगर उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश पर अमल होता है, तो नागपुर के शिक्षा क्षेत्र में नया भूचाल आना तय है। उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश के अनुसार, जो काॅलेज मूल्यांकन के लिए पात्र माने गए हैं, उन्हें हर हाल में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के आखिर तक अपना मूल्यांकन कार्य पूरा कराना है। सत्र 2019-20 से नैक मूल्यांकन प्राप्त कॉलेजों के स्टूडेंट्स को ही स्कालरशिप मिलेगी।

अकाउंट में आ जाएगी स्कालरशिप की राशि
स्कालरशिप  डीबीटी योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स को स्कालरशिप आवंटित करने में खासी परेशानी हुई और यह पूरी प्रक्रिया ही गड़बड़ा गई। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स की स्कालरशिप ऑफलाइन मोड में उनके बैंक अकाउंट में भेजने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों से ऑफलाइन आवेदन मंगा रहा है। स्कालरशिप को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की ओर से आए दिन शिकायतें आती रहींं है। कालेजों पर भी स्कालरशिप को लेकर हेराफेरी और स्टूडेंट्स को मिलने वाली निधि डकारने के आरोप लगते रहे हैं।  नए नियम से मनमानी करने वाले कालेजों की सिरदर्दी बढ़ेगी वहीं जरूरतमंद स्टूडेंटस को सरकारी योजना का सही लाभ मिल सकेगा।  

यूनिवर्सिटी भी हुआ सख्त
कालेजों को बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद यूनिवर्सिटी की अनदेखी करने वाले कालेजों के खिलाफ भी यूनिवर्सिटी ने कदम उठाए हैं। ऐसे 190 कालेजों पर गाज गिरी है।

Created On :   24 Feb 2018 4:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story