- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- School administration Wrote In TC, guardian and student character poor, collector take action
दैनिक भास्कर हिंदी: टीसी में स्कूल प्रसाशन ने लिखा छात्र और अभिभावक का चरित्र खराब - कलेक्टर ने की कार्रवाई

हाईलाइट
- स्कूल ने फीस न भरने पर टीसी में विद्यार्थियो के साथ उनके माता-पिता का चरित्र खराब दर्ज किया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चों को प्राइवेट स्कूल ज्ञानांजली विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया था। सरकारी योजना के अनुसार इन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मिलना चाहिए किंत़ु स्कूल प्रबंधन द्वारा इनसे फीस वसूली के लिए दबाव बनाया जाता रहा और वसूली भी की गई किंतु जब इनके अभिभावकों ने शुल्क देने में असमर्थतता जाहिर की तो विद्यालय द्वारा कक्षा चौथी में पढने वाले 10 साल के इन जुड़वा भाईयों को दी गई टीसी में दोनों विद्यार्थियो के साथ उनके माता-पिता का चरित्र खराब दर्ज कर दिया गया । मामले ने तूल पकड़ा और यह कलेक्टर तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज दूसरे दिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तथा तहसीलदार ने विद्यालय में पहुंच कर पीडि़त बच्चों को दूसरी टीसी दिलायी । ज्ञानांजली विद्यालय के संबंध में सामने आयी इस बड़े मामले पर उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गयी है ।
यह है मामला
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गरीबी रेखा के जीवन यापन कर रहे फूल सिंह यादव के जुड़वा पुत्रों का नि:शुल्क शिक्षा के तहत विद्यालय में प्रवेश हुआ था बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश होने के बावजूद उनसे शुल्क की मांग की जा रही थी तथा इसके लिये उन पर तथा उनके बच्चो पर दबाव बनाया जा रहा था । बच्चों के साथ स्कूल में हो रहे दुव्र्यवहार से परेशान होकर उन्होने अपने दोनों बच्चो की टीसी की मांग की जिसे देने से पहले माना किया गया और बार-बार चक्कर काटने के बाद बीते दिवस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विवाद करते हुये टीसी दी गयी। टीसी लेकर वह जब अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी में प्रवेश दिलाने के लिये गये तो टीसी में बच्चो का चरित्र खराब होने तथा अभिभावको का आचरण खराब होना लिखा पाया गया । इसके चलते सरकारी स्कूल में उनके बच्चों को प्रवेश देने में असमर्थता जतायी गयी।
मामला कलेक्टर तक पहुंचने से मचा हड़कम्प
बच्चों के पिता ने कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत की, जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये । इसके साथ ही साथ पन्ना तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को भी इस संबंध में पृथक से जांच करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसके बाद डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने तत्काल ही विद्यालय पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की। मामले सही पाये जाने पर डीपीसी द्वारा पूरे प्रकरण की स्थिति की जानकारी कलेक्टर को दी गयी। आज सुबह साढ़े दस बजे जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक विष्णु त्रिपाठी तथा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आर.पी.भटनागर, उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना की प्राचार्य श्रीमती निशा जैन सहित पूरा दल पहुंच गया और उसके द्वारा पूरे मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन से पूछ-तांछ की गयी। अधिकारियो द्वारा बच्चों के पिता को बुला कर उनके दोनों बच्चो की टीसी में सुधार करवा कर दिलवायी गयी साथ ही साथ बच्चो के पिता के बयान दर्ज किये गये।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर वृद्ध को मारी गोली
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग के होने वाले थे सात फेरे - महिला बाल विकास की टीम ने रोका बाल विवाह
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क दुर्घटना में फूड इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: धरमसागर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत- नहाने गये थे दोनों बालक
दैनिक भास्कर हिंदी: बीमार आरक्षक को दी मेढ़क चाल की सजा , हुई मौत