- Home
- /
- स्कूल की छुट्टियों का सीजन तो शुरू...
स्कूल की छुट्टियों का सीजन तो शुरू लेकिन एसटी बेबस!

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बोर्ड की परीक्षाएं जब खत्म होगी तब आलम दूसरा रहेगा, लेकिन उससे पहले स्कूली छात्रों की परीक्षाएं खत्म हो गई है। मम्मी अपने बच्चों के साथ मामा के घर जाने के लिए बैग पैक कर चुकी है, लेकिन एसटी महामंडल हड़तालियों के आगे बेबस नजर आ रहा है। आलम यह है कि, अकेले अमरावती डिविजन में एसटी की 370 बसें हैं, लेकिन पीक पर जाते सवारियों के मौसम में भी विभाग के पास मजह 125 बसें ही रोड पर दौड़ रही हैं। वहीं 70 निजी ड्राइवरों के सहारे सीजन का प्रेशर किस प्रकार निकाला जाएगा यह बड़ा सवाल है। हालांकि विभाग के अधिकारी मांग के अनुपात में निजी ड्राइवरों को रखने की बात करते हैं।
स्थिति इन आंकड़ों से समझें
अमरावती डिपो में कुल 282 कर्मचारी हैं जिसमें से 100 काम पर हाजिर हैं जबकि 182 कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। यही नहीं डिपो के पास कुल 64 गाड़ियां हैं, जिसमें 14 शिवशाही हैं, उसमें भी केवल 30 गाड़ियां ही रोड पर सेवाएं दे रही हैं। कुल 91 ड्राइवर और 105 कन्डक्टर के बेड़े में से केवल 19 ड्राइवर और 20 कन्डक्टरों ने ही ड्यूटी ज्वाइन की है। 10 ड्राइवर, 14 कन्डक्टर, 6 यांत्रिक और 2 प्रशासकीय कर्मचारियों को आंदोलन में शरीक रहने के चलते बर्खास्त किया गया है। हालांकि बर्खास्तगी रद्द होने की भी संभावना विभाग के अधिकारी जता रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हाल यह है कि, सीजन शुरू होने के बाद भी पूरी क्षमता से एसटी बसें शुरू नहीं हुईं हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
Created On :   28 March 2022 3:11 PM IST