स्कूलों की मनमानी पर भड़की NSUI, जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट किया ताला

School nod to NSUI, district education officer locked on arbitrariness
स्कूलों की मनमानी पर भड़की NSUI, जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट किया ताला
स्कूलों की मनमानी पर भड़की NSUI, जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट किया ताला

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और जर्जर हो चुके शासकीय भवनों को लेकर एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई पदाधिकारी आशीष साहू सहित अन्य कार्यकर्ता खजरी रोड स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति पर सहायक संचालक मेश्राम को ताला भेंट कर विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा के प्रति हो रही लापरवाही एवं शिक्षा के बाजारीकरण एवं स्कूल में व्याप्त समस्याओं को लेकर हंगामा किया। एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है, लेकिन अब भी जर्जर स्कूल भवनों में कक्षाएं लग रही हैं। प्राइवेट स्कूल संचालक मनमाने ढंग से शिक्षा का व्यवसाय कर रहे हैं और बेहिसाब फीस वसूल रहे हैं। इसी प्रकार अन्य समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा।

Created On :   14 July 2017 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story