- Home
- /
- गैस किट वाली स्कूल वैन्स के खिलाफ...
गैस किट वाली स्कूल वैन्स के खिलाफ आरटीओ की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर की स्कूल वैन गैस किट से चल रही हैं और इन वैन्स के अंदर क्षमता से अधिक 15 से 20 विद्यार्थी को जबरन लादकर बैठा दिया जाता है। जैसे ही आरटीओ अमले को वैन चालकों ने देखा तो भागने की कोशिश की, लेकिन फिर भी दबोच लिए गए। ऐसी 4 स्कूल वैन पर पेंटीनाका चौराहे पर कार्रवाई हुई। सभी वैन को जब्त कर केंट थाने में खड़ा किया गया हैं। इसके अलावा लिडिल वर्ल्ड स्कूल की एक बस भी दीनदयाल चौक के समीप दबोची गई। बस का परमिट नहीं था। बस को करमेता डिपो में खड़ा किया गया है।
कार्रवाई परिवहन विभाग के आदेश पर आरटीओ जेएस रघुवंशी के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वॉड में शामिल एसआर डबरिया ने की। डबरिया के मुताबिक अभी रोजाना स्कूल परिवहन के साधनों पर नजर रखी जाएगी। सभी को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक ही वाहन संचालित करने होंगे। चूंकि स्कूली वैन और बसों में देश का भविष्य सवार रहता हैं, इसलिए जुलाई की शुरूआत से ही ऐसे वाहनों पर नजर रखी जा रही है। सवारी बसों और ट्रकों को भी कार्रवाई के दायरे में रखकर कार्यवाही शुरू की जाएगी।
लगभग सभी वैन्स गैस किट से चल रहीं
शहर में संचालित सभी स्कूल वैन्स गैस किट से ही फर्राटा भर रही है। परिवहन अमला कुछ दिन कार्रवाई के बाद शांत बैठ जाता है। उसके बाद हालात फिर जस के तस हो जाते हैं, इसलिए बेहतर व्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है ताकि इस तरह की कार्रवाई लगभग हर माह की जाए।
Created On :   3 July 2017 9:24 PM IST