- Home
- /
- स्कूलों की हालत खराब, स्कूलों से...
स्कूलों की हालत खराब, स्कूलों से फिर टपकेगा पानी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अब कुछ ही दिनों में सभी शालाएं शुरू होनेवाली हंै। इसके बावजूद जिला परिषद की शालाओं के दुरुस्ती के काम जिप प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल की छुटि्टयों में नहीं किए गए। इस कारण अब गलती छतों में ही जिले की अनेक शालाएं शुरू होगी व विद्यार्थियों को बारिश के दिनों में परेशान होना पड़ेगा। अमरावती शहर की 10 किमी दूरी पर स्थित भानखेडा बु. की डिजिटल शाला की ऐसी ही अवस्था है। मेहनत मजदूरी करनेवालों के बच्चे इस शाला में पढते हैं। लेकिन उसकी दयनी अवस्था की तरफ जिप प्रशासन का ध्यान नहीं है।
अमरावती शहर से 10 किमी दूरी पर स्थित भानखेडा बु. ग्राम में जिला परिषद शाला की अवस्था काफी दयनीय है। कक्षा पहली से सातवीं तक इस शाला में शिक्षा दी जाती है। शाला के कमरों पर टीन डाले गए हंै। आगामी कुछ दिनों में मानसून की शुरुआत हाेगी। आंधी और बारिश होने पर शाला की अवस्था को देखते हुए टीन उड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। शाला शुरू रहने पर ऐसी घटना घटित हुई तो कोई अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता। टीन उड़ने की घटना अथवा बड़ा अनर्थ होने की घटना भी यहां हो सकती है। खिड़की को लगाए गए टीन भी काफी कबाड़ अवस्था में है। वह लगने पर कोई छात्र घायल भी हो सकता है। इस शाला परिसर में विद्यार्थियों के लिए स्वतंत्र शौचालय की व्यवस्था भी काफी दयनीय है। शौचालय के लोहे के टीन के दरवाजे टूटे हुए हैं। छात्राओं के शौचालय को दरवाजा ही नहीं है। ऐसी अवस्था रहने के बावजूद ग्रीष्मकाल की छुटि्टयों में जिला प्रशासन ने शाला दुरुस्त नहीं करवाया और अब स्कूल शुरू होने पर विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
Created On :   16 Jun 2022 2:28 PM IST