17 अगस्त से खुल सकेंगे 8वीं से 12वीं तक के स्कूल

Schools from 8th to 12th will be able to open from August 17
17 अगस्त से खुल सकेंगे 8वीं से 12वीं तक के स्कूल
17 अगस्त से खुल सकेंगे 8वीं से 12वीं तक के स्कूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के शहरी इलाकों में 17 अगस्त से कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के स्कूल खुल सकते हैं। राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह संकेत दिए हैं। गायकवाड ने कहा कि राज्य के मनपा, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में 8 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का विचार है। मुझे लगता है कि हम राज्य के शहरी इलाकों में 17 अगस्त से स्कूल शुरू करने के बारे में फैसला लेंगे।  उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रामीण इलाकों के तर्ज पर शहरी इलाकों में स्कूल शुरू करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। इससे पहले सरकार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों के कोरोना मुक्त क्षेत्रों में 15 जुलाई से कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने को मंजूरी दी थी। 

Created On :   6 Aug 2021 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story