बारिश के कारण स्कूल में भर जाता है पानी, कैसे हो पढ़ाई!

Schools leave due to heavy rain in bhopal
बारिश के कारण स्कूल में भर जाता है पानी, कैसे हो पढ़ाई!
बारिश के कारण स्कूल में भर जाता है पानी, कैसे हो पढ़ाई!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के आरिफ नगर स्थित शासकीय नवीन हाई स्कूल में अक्सर बारिश होते ही छुट्टी हो जाती है। दरअसल बारिश होते ही स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर जाता है। इसके चलते विद्यार्थियों को पानी से भरी कक्षाओं में बिठाना मुश्किल हो जाता है।

हाल ही में यह मामला मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सामने आया तो आयोग ने जिले जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांग ली है। बताया गया है कि स्कूल की मरम्मत नहीं होने से हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

Created On :   4 July 2017 6:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story