कोरोना के साये में स्कूल खुले, उपस्थिति 27% पर अटकी

Schools open in the shadow of Corona, attendance stuck at 27%
कोरोना के साये में स्कूल खुले, उपस्थिति 27% पर अटकी
कोरोना के साये में स्कूल खुले, उपस्थिति 27% पर अटकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण का प्रमाण कम होने पर पाबंदियां धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं। डेढ़ साल से बंद स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में आठवीं से बारहवीं की कक्षाएं खोली गई हैं। विद्यार्थियों का प्रतिसाद मिलने पर अन्य कक्षाएं खोलने की सरकार की मानसिकता है, लेकिन कोविड की त्रासदी से नागरिक उबरे नहीं है। पालक बच्चों को स्कूल भेजने की मन:स्थिति में नहीं है। आठवीं से बारहवीं की कक्षाएं खुलकर दाे सप्ताह हो चुके हैं। विद्यार्थी उपस्थिति 27 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ पाई। इस बात से लोगों के मन में बसे कोविड के भय का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे पालक
विशेषज्ञों ने अगस्त, सितंबर महीने में तीसरी लहर की चेतावनी दी है। फिलहाल संक्रमण कम हो गया है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। दूसरी लहर में अस्पताल के बेड कम पड़े। बिना इलाज के अनेक मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस भयावहता को लोग भूला नहीं पाए। तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा बताया जाता है। संभावित खतरे से सुरक्षा के लिए पालक बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं।

Created On :   2 Aug 2021 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story