- Home
- /
- पांचवीं से लेकर बारहवीं तक की...
पांचवीं से लेकर बारहवीं तक की खुलेंगीं स्कूलें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षांे से बच्चों का शैक्षणिक जीवन काफी प्रभावित रहा है। कोरोना की लहर थमने की स्थिति में सरकार द्वारा स्कूलें शुरू की गई। किंतु बढ़ते मामलों के कारण इन्हें बंद कर दिया गया। तीसरी लहर का खतरा नियंत्रित होने के बाद सरकार द्वारा एक बार फिर से सोमवार से स्कूले खोलने का निर्णय लिया था लेकिन भारतरत्न लता मंगेशकर के निधन के चलते राष्ट्रीय शोक घोषित होने के चलते अब स्कूल मंगलवार 8 फरवरी से खोले जाएंगे।
सरकार द्वारा जारी किए आदेश के तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में कुल 48 स्कूलों में मंगलवार से शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। जबकि जिले में 603 स्कूलों में 5 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इन स्कूलों में कुल साढ़े चार लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है। सरकारी आदेश के तहत शाला व्यवस्थापन समिति की ओर से कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के तहत विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके पहले दिसंबर माह में सरकार द्वारा अमरावती जिले में सभी शैक्षणिक संस्थानों को पूर्ववत किया था लेकिन ओमिक्रॉन के कारण आई तीसरी लहर के बाद स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हुए थे। करीब 58 दिनों के बाद एक फिर स्कूलों में विद्यार्थी प्रवेश करते दिखाई देंेगे।
Created On :   7 Feb 2022 1:07 PM IST