पिता को बचाने के चक्कर में आग से झुलसे बेटे की मौत

Scorched son dies in the affair to save his father
पिता को बचाने के चक्कर में आग से झुलसे बेटे की मौत
पिता को बचाने के चक्कर में आग से झुलसे बेटे की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिता को बचाने के चक्कर में पुत्र की आग से झुलसने से मौत हो गई। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ा। कोतवाली थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया। शिवाजी नगर निवासी दशरथ गाटकिने (75) नामक व्यक्ति ने 6 मई को खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग से दशरथ बुरी तरह झुलस गया था। दशरथ को बचाने के चक्कर में उसका बेटा प्रवीण (59) भी बुरी तरह आग से झुलस गया था। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल मंे भर्ती कराया गया था, जहां  गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में उपचार के दौरान प्रवीण ने दम तोड़ दिया।

निर्माणाधीन इमारत ढहने से मासूम की मौत
निर्माणाधीन इमारत ढहने से मासूम बालिका की मौत हो गई। घटना गुरुवार को मानकापुर थानांतर्गत हुई। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कया गया है। राज नगर झोपड़पट्टी निवासी निखिल पेटकर और उसकी पत्नी सुरेखा मजदूरी करते हैं। घटना वाले दिन वह हमेशा की तरह मानकापुर रिंग रोड स्थित राऊत ले-आउट में निर्माणाधीन इमारत में  काम कर रहे थे। इस दौरान सुरेखा ने अपनी मासूम पुत्री विद्या (4) को पास ही टीन शेड मंे रखा था। इस बीच सुबह करीब 11.30 बजे  अचानक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा  ढह गया। इसकी चपेट में आई मासूम विद्या की मौत हो गई। हादसे के दौरान वहां अन्य मजदूर भी थे, जो बाल-बाल बच गए। प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।

Created On :   22 May 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story