- Home
- /
- नाकाबंदी में स्कार्पियो की तलाशी...
नाकाबंदी में स्कार्पियो की तलाशी में मिला 3 किलो गांजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कार्पियो में गांजा लेकर जा रहे आरोपी राजेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू जुनी (28) गोसाई नगर वरांगा नागपुर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से स्कार्पियो, 3 किलो गांजा और दो मोबाइल फोन सहित 4 लाख 41 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ बुटीबोरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बूटीबोरी थाने के उपनिरीक्षक मोरखडे सहयोगियों के साथ 6 मार्च को गश्त कर रहे थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नागपुर से बुटीबोरी की ओर स्कार्पियो (एमएच 31 सीपी 7780) का चालक गांजा लेकर जा रहा है। बुटीबोरी पुलिस ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर उक्त नंबर की स्कार्पियाे को रोका। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर 3 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक राजेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू जुनी को गिरफ्तार किया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। बुटीबोरी के थानेदार ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक चौधरी, उपनिरीक्षक आशीष मोरखडे, हवलदार संजय बांते, सत्येंद्र रंगारी, सिपाही राकेश तालेवार, पंकज ढोके, ओम राठोड़, विनायक सातव और सुरेश दिवे ने कार्रवाई में सहयोग किया।
थाने में लाते ही भाई के घर में चोरी की बात कबूली
एक आरोपी को पुलिस थाने में लाते ही उसने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी चंद्रशेखर पोरकुटे को पुलिस ने उसके ही भाई के घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वाठोड़ा थाने का गश्तीदल आरोपियों की खोजबीन में घूम रहा था। पुलिस के गश्तीदल ने आरोपी चंद्रशेख पोरकुटे सुरभीनगर निवासी को हिरासत में लेकर थाने आए। आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में बता दिया कि उसने ही अपने भाई के घर में चोरी की थी। चोरी की शिकायत दर्ज कराते समय उसके भाई ने चंद्रशेखर पर संदेह जताया था। पुलिस ने उसके आधार पर चंद्रशेखर को पूछताछ करने के लिए थाने लाया तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी से 99,000 रुपए का माल जब्त कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वाठोड़ा थाने की पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख, उपनिरीक्षक रमेश नन्नावरे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय नरबरिया, हवलदार चेतन पाटील, सुनील वानखेडे, देव सोनकुसरे, आशीष बांते, मिलिंद ने कार्रवाई की।
फटकार लगाना महंगा पड़ा साथियों के साथ किया हमला
कोतवाली थानांतर्गत युवक को गाड़ी चलाने के लिए फटकार लगाना व्यक्ति को महंगा पड़ा। युवक ने साथियों की मदद से उस पर हमला का दिया। शनिवार की रात हुए इस वाकये से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। आठ आराेपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। महल स्थित नवाबपुरा निवासी मकरंद किशोर किटकरू (34) शनिवार की रात साढ़े नौ बजे अपने घर के सामने िमत्र धनजंय जुमले के साथ बैठा था। इस दौरान उसी क्षेत्र में रहने वाला नीरज लारोकर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहा था। इस कारण धनंजय ने उसे गाड़ी ठीक से चलाने के लिए फटकार लगाई। इस बात को लेकर दोनों में बहस भी हुई। इसके बाद नीरज ने फोन पर अपने साथी िक्रश चौधरी, तुषार कंकाल सभी जूना बगड़गंज निवासी आदर्श वैद्य, सोहेल शेख, वृषभ बेंद्रे और अन्य दो-तीन युवकों को बुलाया। इसके बाद धनंजय पर चाकू से वार िकया। सर पर ईंट्ट भी फेंककर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच नीरज और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
विको की लैब में लगी आग
एमआईडीसी औद्योगिक परिसर में स्थित विको कंपनी की लैब में रविवार आग लग गई। जिससे परिसर में अफरा-तफरी मची रही। दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंचे थे। देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। रविवार की रात करीब दस बजे के दौरान एमआईडीसी औद्योगिक परिसर में स्थित विको कंपनी की लैब में अचानक आग लग गई। लैब से धुआं निकलता देखकर मौजूद कर्मचारी ने कंपनी प्रबंधक और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, हालांकि इसके पहले कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास िकए, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं िमली। दमकल के पहुंचने तक आग ने रौंद्र रूप धारण कर लिया। एमआईडीसी दमकल केंद्र से एक और मुख्य दमकल केंद्र से दो वाहन बुलाए गए। हादसे से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था।
Created On :   8 March 2021 1:16 PM IST