रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एसडीएम, मिट्टी खदान आवंटन के लिए मांगे थे 2 लाख

SDM Gotegaon has been caught red handed by Lokayukta team while taking bribe
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एसडीएम, मिट्टी खदान आवंटन के लिए मांगे थे 2 लाख
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एसडीएम, मिट्टी खदान आवंटन के लिए मांगे थे 2 लाख

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रिश्वत लेते एसडीएम गोटेगांव को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। एसडीएम आरके वंशकार ने मिट्टी खदान अवंटन के नाम पर ठेकेदार से 2 लाख रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। टीम एसडीएम से पूछताछ में जुटी हुई है, इसके साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाल रही है और संपत्ति की भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक गोटेगांव एसडीएम को दो लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। एसडीएम आर के वंशकार  द्वारा मिट्टी खदान के नाम पर दो लाख रूपयों की मांग की गई थी। इस मामले में पीडि़त ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त टीम से की। लोकायुक्त द्वारा आज योजना बनाकर एसडीएम को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार एसडीएम द्वारा ठेकेदार व कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राय से मिट्टी खदान के आवंटन को लेकर 2 लाख रूपए की रिश्वत एकमुश्त मांगी जा रही थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पूरी तैयारी के साथ झोतेश्वर रेस्ट हाउस में एसडीएम वंशकार को रिश्वत लेते पकड़ लिया। बताया जाता है कि लोकायुक्त की एक टीम एसडीएम वंशकार के सिहोरा स्थित घर भी पहुंची, जहां 4 लाख 65 लाख रूपए नगद मिलने की भी जानकारी सामने आई है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े का कहना था कि कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। लोकायुक्त की माने तो एसडीएम पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही उसके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। इस संबंध में लोकायुक्त ने बताया कि एसडीएम के खिलाफ लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी एसडीएम ठेकेदार को 2 लाख रुपए देने लगातार दबाव बना रहा था, जिसकी लिखित शिकायत की गई। शिकायत के बाद पीडि़त जब राशि लेकर छुट्टी वाले दिन एसडीएम के घर पहुंचा तो उसे राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसके घर में रखे दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

 

 

Created On :   24 Oct 2018 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story