एक सप्ताह तक बंद रहेगा नागपुर का एसडीओ कार्यालय

SDO office of Nagpur will remain closed for a week
एक सप्ताह तक बंद रहेगा नागपुर का एसडीओ कार्यालय
एक सप्ताह तक बंद रहेगा नागपुर का एसडीओ कार्यालय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उप-विभागीय अधिकारी (उपजिलाधीश) शहर कोरोना संक्रमित होने से एसडीओ की कैबिन व ऑफिस और 7 दिन तक बंद रहेगा। एसडीओ से हाई रिस्क संपर्क में आने वाले 10 कर्मचारी भी और 7 दिन घर में ही रहेंगे। शेष 30 कर्मचारी काम पर लौटेंगे। उप-विभागीय अधिकारी कोरोना संक्रमित होने के बाद एसडीओ व तहसील कार्यालय के 40 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट ली गई थी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ कर्मचारी इस बात को लेकर नाराज हैं कि, उनके गले से स्वैब नहीं लिया गया। केवल नाक से ही स्वैब लिया गया। जिला प्रशासन के लिए राहत की बात यह है कि, सभी 40 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

30 कर्मचारी काम पर लौटेंगे
दस कर्मचारियों को फिलहाल घर पर ही रहने को कहा गया है। एसडीआे ऑफिस बंद है। यहां फिलहाल कोई कामकाज नहीं चल रहा है। एसडीओ ऑफिस से सटे तहसील कार्यालय व पटवारी कार्यालय में शुक्रवार से पूर्ववत काम शुरू होगा। 40 में से 30 कर्मचारी काम पर लौटेंगे। 
-सूर्यकांत पाटील, तहसीलदार, नागपुर शहर

Created On :   24 July 2020 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story