- Home
- /
- बारातियों की बोलेरो से टक्कर के बाद...
बारातियों की बोलेरो से टक्कर के बाद पलटी एसडीओपी की गाड़ी, सुरक्षाकर्मी की मौत, 8 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत बांधी गांव के पास शुक्रवार रात को लगभग 9 बजे सतना के चित्रकूट अनुभाग के एसडीओपी आशीष जैन (35) के सरकारी वाहन और बारातियों की बोलेरो आमने-सामने भिड़ंत के बाद पलट गये। इस हादसे में एसडीओपी गंभीर रूप से घायल हो गए, तो उनके वाहन चालक पुष्पेन्द्र पुत्र लखन सिंह (32) (निवासी सकुरपुर थाना वकेवर, जिला इटावा, यूपी) की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरी गाड़ी में सवार बाराती बांदा जिले के बदौसा कस्बा निवासी 35 वर्षीय मो. सद्दाम, अतर्रा थाना के पथरा निवासी श्रीपाल का 18 वर्षीय बेटा रामलाल, भरतकूप थाना के भवानीपुर निवासी 65 वर्षीय नत्थू, बबेरू थाना के पाली निवासी धर्मराज का 16 वर्षीय पुत्र टियोल, अंतर्रा थाना के पथरा निवासी अतिराम पाल का 14 वर्षीय बेटा राहुल, भरतकूप थाना के टिटिहरा निवासी बसंतलाल का 10 वर्षीय पुत्र सोनू, बदौसा थाना के पाली निवासी रामा का 15 वर्षीय बेटा कुलदीप और इसी गांव के 30 वर्षीय राकेश घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर ले जाया गया।
प्रयागराज और चित्रकूट में घायलों का इलाज ---
गंभीर हालत के चलते एसडीओपी सहित बाराती सद्दाम, राहुल व गोलू को कर्बी जिला अस्पताल लाया गया। कुछ घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया, तो वहीं चित्रकूट एसडीओपी को जानकीकुंड चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एएसपी सुरेन्द्र जैन ने बताया कि एसडीओपी आशीष जैन किसी शासकीय कार्य से रैपुरा की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतक पुष्पेन्द्र एसएएफ की 14वीं बटालियन में पदस्थ था, जिसके शव का पोस्टमार्टम कर्बी में कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। मृत सिपाही का शव के साथ एसएएफ के प्लाटून कमांडर युनुस खान और 5 जवान रवाना हुए हैं, जो अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।
Created On :   4 Dec 2022 4:05 PM IST