नागपुर का आशीनगर व सतरंजीपुरा के अधिकतर भाग सील

Seal of most of Asinagar and Satranjipura of Nagpur
नागपुर का आशीनगर व सतरंजीपुरा के अधिकतर भाग सील
नागपुर का आशीनगर व सतरंजीपुरा के अधिकतर भाग सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर आशीनगर जाेन के अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 3 और सतरंजीपुरा जोन के अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 7 के हैं। संक्रमण को शहर के दूसरे भागों में फैलने से रोकने के लिए मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने इन इलाकों को सील करने का आदेश दिया है।

आदेश के अनुसार आशीनगर जोन क्रमांक 9 और सतरंजीपुरा जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले प्रभाग 3 और 7 के उत्तर पश्चिम में इटाभट्‌टी चौक रिंग रोड, उत्तर में पीली नदी वनदेवी नगर, पुर्व में कलमना गेट क्रमांक 1 कोराडी लाइन, दक्षिण पश्चिम में कावरापेठ शांतिनगर रेल्वे गेट, पश्चिम में कांजीहाउस चौक बिनाकी तक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस इलाके में आने जाने के सभी मार्ग अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। इन भागों में फिलहाल केवल आवश्यक सेवा से संबंधित  शासकीय, अर्द्धशासकीय अधिकारी, कर्मचारी, आपातकालीन चिकित्सीय और अंतिम संस्कार , चिकित्सा सेवा से जुड़े निजी डॉक्टर, नर्स, दवा दुकानदार, पैथोलॉजिस्ट, एंबुलेंस, पुलिस से प्राप्त पासधारक जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति को इस आदेश से छूट प्राप्त है। 

Created On :   13 April 2020 2:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story