आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली युवाओं के लिए सीटें रहेंगी आरक्षित 

Seats will be reserved for surrendered Naxalite youth
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली युवाओं के लिए सीटें रहेंगी आरक्षित 
गडचिरोली और गोंदिया में खुलेगी नई आईटीआई  आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली युवाओं के लिए सीटें रहेंगी आरक्षित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले गडचिरोली और गोंदिया में दो नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शुरू किए जाएंगे। इन दोनों आईटीआई में नक्सली आंदोलन को छोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल युवाओं और युवतियों अथवा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के बच्चों को दाखिले के लिए विशेष आरक्षण दिया जाएगा। नक्सलवाद को छोड़कर आईटीआई में पढ़ने के लिए इच्छुक युवकों और युवतियों को दाखिले के लिए अंकों की कोई शर्त नहीं होगी।

शुक्रवार को राज्य के कौशल्य विकास मंत्री राजेश टोपे ने यह घोषणा की। टोपे ने बताया कि गोंदिया के पालांदूर और गडचिरोली के जिमलगट्टा में आईटीआई स्थापित की जाएगी। दोनों आईटीआई में साल 2022 से दाखिला दिया जाएगा। दोनों जगहों पर मिलाकर कुल 360 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, वायरमैन समेत पांच पाठ्यक्रम होंगे। यहां पर  विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए आईटीआई की केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया में छूट रहेगी। टोपे ने बताया कि गोंदिया की पालांदूर आईटीआई की इमारत का निर्माण पूरा हो चुका है। गडचिरोली की जिमलगट्टा आईटीआई की इमारत के निर्माण के लिए 13 करोड़ 18 लाख रुपए मंजूर करने की प्रक्रिया सरकार के स्तर पर चल रही है। फिलहाल गडचिरोली के अलापल्ली में अस्थायी रूप से आईटीआई को शुरू किया जाएगा।
 

Created On :   10 Jun 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story