185 करोड़ के जीएसटी घोटाले में हुई दूसरी गिरफ्तारी 

Second arrest in 185 crore GST scam
185 करोड़ के जीएसटी घोटाले में हुई दूसरी गिरफ्तारी 
185 करोड़ के जीएसटी घोटाले में हुई दूसरी गिरफ्तारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) ने 185 करोड़ रूपए के घोटाले के मामले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी की है। चार कंपनियों के मालिक योगेश कनोडिया को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कनोडिया के घर पर छापेमारी के दौरान जीएसटी विभाग ने घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं।  फर्जी बिलों के आधार पर करोड़ों का इनपुट क्रेडिट हासिल कर सरकार को चूना लगाने के इस मामले का इसी साल नवंबर महीने में भंडाफोड़ किया गया था। इसके बाद मामले में दिलीप टिबरेवाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

जांच में खुलासा हुआ था कि फर्जी कंपनियों के जरिए आरोपियों ने बिना कोई सामान खरीदे बेंचे दूसरे कारोबारियों को 2100 करोड़ रुपए के बिल दिए। जिनका इस्तेमाल इनपुट क्रेडिट हासिल कर सरकारी तिजोरी को 185 करोड़ रुपए का चूना लगाया।  एक अधिकारी ने बताया कि कनोडिया की यश फैब्रिक्स, श्री गणेश टेक्सटाइल्स, जेके फैब्रिक्स और कृष्णांश इंटरप्राइजेज नाम की कंपनियों का मालिक है। महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के तहत उसने यह कंपनियां रजिस्टर कराईं हैं।

जांच में खुलासा हुआ कि सभी कंपनियां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोली गईं हैं। इन चार कंपनियों द्वारा टिबरेवाल की 22 कंपनियों से 175 करोड़ रुपए की खरीद दिखाई गई। लेकिन जांच में पहले ही खुलासा हो चुका है कि टिबरेवाल की बिना कोई सामान बेंचे कंपनियों को फर्जी बिल और इनपुट टैक्स क्रेडिट जारी किए। कनोडिया की कंपनियों ने 185 करोड़ रुपए की खरीद भी दिखाई। विभाग को 119 करोड़ रूपए के बिल भी मिले जिसके जरिए 9 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया गया लेकिन वास्तव में इन कंपनियों ने किसी सामान का लेन देन किया ही नहीं। अधिकारियों को शक है कि जांच के दौरान घोटाले की कई परतें खुल सकतीं हैं। 

Created On :   30 Dec 2020 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story