बिहार में मृत महिला को दी गई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

Second dose of corona vaccine given to dead woman in Bihar
बिहार में मृत महिला को दी गई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक
पति के मोबाइल पर आया मैसेज बिहार में मृत महिला को दी गई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक
हाईलाइट
  • बिहार में मृत महिला को दी गई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में दो महीने पहले मर चुकी एक महिला को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलने का संदेश उसके पति के मोबाइल नंबर पर आया।

लालो देवी के पति राम उदगर ठाकुर ने कहा, वीरपुर प्रखंड के ग्राम खरमौली में 19 सितंबर को मेरी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई। बिहार के योजना एवं विकास विभाग ने भी उसी तारीक को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है। अब हमें स्वास्थ्य विभाग से उसकी मौत के दो महीने बाद कोरोना टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र मिला है।

वीरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने 25 नवंबर को किसान भवन में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था। शिविर के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने लालो देवी के नाम टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किया।

एक मृत व्यक्ति को जारी किया गया टीकाकरण प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया और यह बेगूसराय जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

कई लोग कह रहे हैं कि यह बिहार में कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों को बढ़ाने की एक साजिश है।

 

आईएएनएस

Created On :   22 Dec 2021 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story