महाराष्ट्र में दिसंबर में शुरू होगा 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' का दूसरा चरण

Second phase of My family, my responsibility will begin in Maharashtra in December
महाराष्ट्र में दिसंबर में शुरू होगा 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' का दूसरा चरण
महाराष्ट्र में दिसंबर में शुरू होगा 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' का दूसरा चरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के "मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान" के तहत राज्य में कोरोना के 51 हजार से अधिक मरीज मिले हैं। आगामी दिसंबर से इस अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि "राज्य में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान" का दो चरण पूरा हो चुका है। इस अभियान के तहत कोरोना के मरीजों के अलावा 3 लाख 57 हजार इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) यानी सर्दी, जुकाम व बुखार और सारी के मरीज मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दिसंबर महीने में एक बार फिर से यह अभियान चलाया जाएगा। जिससे कोरोना नियंत्रण में मदद हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर आ रही है। यह देखते हुए हम ज्यादा ध्यान रखें और नियमों का पालन करें जिससे दूसरी लहर आने से रोका जा सके।  इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-स्वमसेवक 2 करोड़ 76 लाख 33 हजार 982 घरों में से 2 करोड़ 74 लाख 63 हजार यानी 99 प्रतिशत घरों तक पहुचे। यानी स्वास्थ्य विभाग के स्वमसेवक 11.92 करोड़ लोगों तक पहुच चुके हैं।

यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर आ रही है। यह देखते हुए हम ज्यादा ध्यान रखें और नियमों का पालन करें ताकि राज्य में दूसरी लहर आने से रोका जा सके।"
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री
 

Created On :   7 Nov 2020 12:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story