- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Second phase of Ramzula Completed in Nagpur, demanded Suggestion
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में रामझूले के दूसरे चरण का काम पूरा, अब मांगी गई राय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामझूले के दूसरे चरण का काम पूरा हाे गया है आैर इस पर यातायात शुरू करने के पूर्व MSRDC लोड टेस्टिंग की जाए या नहीं इस बारे में VNIT से राय ले रही है। VNIT से जवाब मिलने के बाद ही MSRDC आगे कदम उठाएगी। रामझूला विशेष प्रकार का ब्रिज है आैर पहले चरण का काम पूरा होकर उस पर यातायात दौड रहा है। पहले चरण की लोड टेस्टिंग नहीं की गई थी। दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है आैर इसकी लोड टेस्ट करने की जरूरत है या नहीं इस बारे में MSRDC ने कसल्टंट व VNIT से राय मांगी गई है। दरअसल इस तरह का यह राज्य का दूसरा ब्रिज है। लोड टेस्ट किया जाए या नहीं इस बारे में इंडियन रोड कांग्रेस कोड में स्पष्ट उल्लेख नहीं है। MSRDC को उम्मीद है कि VNIT से इस बारे में एक सप्ताह में जवाब मिल जाएगा। VNIT जो सुझाव देगी, उस हिसाब से आगे कदम उठाया जाएगा। लोड टेस्ट करने का सुझाव दिया तो हाइड्रा (विशेष प्रकार का वाहन) से लोड़ टेस्ट किया जाएगा।
सभी ब्रिज की नहीं होता लोड टेस्ट
दरअसल हर ब्रीज इंडियन रोड कांग्रस द्वारा दिए गए मानकों के अनुसार बनते है। इसलिए सभी ब्रीज का लोड टेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। केबल के सहारे रामझूले का लोड़ मेंटेन हो रहा है। यह विशेष प्रकार के केबल है आैर विदेशों से यह केबल लाए गए थे। केबल के सहारे बने ब्रीज का लोड टेस्ट करने का कहीं उल्लेख नहीं है। ऐसा माना जाता है कि केबल काफी मजबूत होते है आैर ज्यादा से ज्यादा लोड़ सहन करने में केबल सक्षम होते है। रामझूले के पहले चरण पर दिसंबर 2014 से वाहन दौड़ रहे है आैर इस बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।
एक सप्ताह में मिल जाएगा सुझाव
अश्विनी घुगे, कार्यकारी अभियंता MSRDC के मुताबिक रामझूले के दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है। ब्रीज पर मार्गदर्शक फलक लगाए जाएंगे। यातायात दौड़ाने के पूर्व लोड टेस्टिंग के बारे में जरूरी सुझाव मांगे गए है। लोड टेस्टिंग की जाए या नहीं इसका निर्णय सुझाव मिलने के बाद ही हो सकेगा। एक सप्ताह में सुझाव मिल जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कार्पोरेट ने बनवाए टॉयलेट, मनपा ने लगवाए ताले, गंदगीमुक्त अभियान को ठेंगा
दैनिक भास्कर हिंदी: गांजा चैकिंग में बैग से मिली झाड़पत्ती, RPF ने 36 सेकंड में पकड़ा मोबाइल चोर
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुर्वेद को बढ़ावा देने चिकित्सकों को मानसिकता बदलनी होगी : मोहन भागवत
दैनिक भास्कर हिंदी: बिना दौड़े ही मेट्रो ने की 107 करोड़ से ज्यादा की कमाई, हांगकांग को पीछे छोड़ने की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: हुक्का पार्लर पर पुलिस की दबिश, दो गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद