इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच दूसरी ट्रेन शुरू

Second train started between Itwari-Chhindwara-Itwari
इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच दूसरी ट्रेन शुरू
सुविधा इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच दूसरी ट्रेन शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी के मध्य स्पेशल ट्रेन क्र. 08265/08266  सोमवार से शुरू की है। इतवारी-छिंदवाड़ा के मध्य नई रेल सेवा का शुभारंभ हो गया है। इतवारी स्टेशन से ट्रेन को छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया। अब इस रेल खंड के मध्य दूसरी सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है। इतवारी से छिंदवाड़ा के बीच 148 किमी की दूरी है। यहां 14 पैसेंजर हाल्ट स्टेशन और 13 बड़े स्टेशन हैं। सोमवार को गाड़ी क्र. 08265 इतवारी से अपराह्न 3.30 बजे प्रस्थान की, जिसके छिंदवाड़ा पहुंचने का समय 7.50 बजे है। 22 मार्च से गाड़ी क्र. 08266 छिंदवाड़ा से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर इतवारी 11.20 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ियां अगली सूचना तक नियमित चलेंगी। वर्तमान में इस रेल खंड पर गाड़ी क्र. 08119/08120 इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी का परिचालन जारी है।

दिखाई हरी झंडी : इतवारी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज लाइन शुरू होने के बाद ट्रेन परिचालन की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी। राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे इसके लिए प्रयासरत रहे।  ट्रेन को दपूम  रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जेडआरयूसीसी सदस्य विजय धवले, प्रताप मोटवानी, डीआरयूसीसी सदस्य आनंद कारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 

Created On :   22 March 2022 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story