नियंत्रण में , विदर्भ के कई जिलों में स्थिति सुधरी- जानिए स्थिति

Second wave of corona under control, situation improved in many districts of Vidarbha
 नियंत्रण में , विदर्भ के कई जिलों में स्थिति सुधरी- जानिए स्थिति
कोरोना की दूसरी लहर  नियंत्रण में , विदर्भ के कई जिलों में स्थिति सुधरी- जानिए स्थिति

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभिन्न उपायों और नागरिकों के सहयोग से महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आई है। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना के हालात लेकर चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग ने मंत्रिमंडल के सामने कोरोना की स्थिति के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में फिलहाल नंदूरबार जिले में कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं। राज्य में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.44 प्रतिशत है। पिछले कुछ दिनों में कोल्हापुर और रत्नागिरी शहर में मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक थी। हालांकि राहत की बात यह है कि इन दोनों जिलों का औसत साप्ताहिक संक्रमण दर राज्य के साप्ताहिक संक्रमण दर 2.44 प्रतिशत की तुलना में कम हुआ है।

नागपुर में कम हुआ कोरोना
 नागपुर में कोरोना काफी कम हो गया है। नागपुर शहर में 4,871 जांच में 4 कोरोना मरीज मिले हैं जो शहर से हैं। 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है । कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। 

इन 6 जिलों में दस से कम मरीज  
राज्य के 6 जिलों में कोरोना के दस से कम सक्रिय मरीज हैं। इसमें वाशिम, यवतमाल, भंडारा, वर्धा, गोंदिया और धुलिया जिले का समावेश है। 

यवतमाल जिले में 3 नये पाजिटिव, 2 स्वस्थ हुए हं यहां एक्टिव केस अब 7 रह गए हैं

भंडारा में  एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है।  जिले के तीन कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। जिससे जिले में कोरोना के अब सिर्फ 3 सक्रिय मरीज बचे हैं।

चंद्रपुर जिले में बुधवार को  7 नए केस सामने आए हैं।  6 लोगों ने कोरोना को मात दी। 

अमरावती में 6 मरीज स्वस्थ्य 
अमरावती जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं।   किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।  

 इन 8 जिलों में 100 से कम मरीज 
राज्य के 8 जिलों में कोरोना के 100 से कम सक्रिय मरीज है। इन जिलों में अमरावती, अकोला, बुलढाणा, चंद्रपुर, गडचिरोली, नांदेड़, परभणी और हिंगोली जिले का समावेश है। 

7 जिले जहां अधिक मरीज मिले
राज्य के 7 जिलों में फिलहाल कोरोना के अधिक मरीज हैं। इसमें  सातारा, सांगली, अहमदनगर, पुणे, उस्मानाबाद, सोलापुर और सिंधुदुर्ग शामिल है। 
राज्य में कोरोना की स्थिति (17 अगस्त तक)
कोरोना से संक्रमित कुल मरीज - 64 लाख 1 हजार 213 
कोरोना से ठीक हुए मरीज - 62 लाख 1 हजार 168  
कोरोना से हुई मौत - 1 लाख 35 हजार 255 
कोरोना के सक्रिय मरीज- 61 हजार 306  
मरीजों के ठीक होने का दर- 96.87 प्रतिशत  
1 करोड़ 33 लाख लोगों का टीकाकरण पूरा

राज्य में अभी तक 5 करोड़ 7 लाख से अधिक कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। राज्य में 1 करोड़ 33 लाख 7 हजार नागरिकों ने कोरोना टीके की दोनों खुराक ले ली है। यह देश में सबसे अधिक है। जबकि राज्य में 45 साल से अधिक आयु वर्ग वाले 50 प्रतिशत नागरिकों को कम से कम एक डोज दिया गया है। 18 से 44 आयु वर्ग वाले करीब 25 प्रतिशत नागरिकों ने कम से कम टीके की एक खुराक ली है। 

Created On :   18 Aug 2021 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story