- Home
- /
- सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री ने...
सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री ने डकारी निर्मल सरोवर की राशि

By - Bhaskar Hindi |31 Oct 2022 11:53 AM IST
पन्ना सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री ने डकारी निर्मल सरोवर की राशि
डिजिटल डेस्क पन्ना। निर्मल सरोवर योजना के तहत तालाबों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसके खिलाफ शिकायतों का सिलसिला लगातार जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील अग्रवाल ने कलेक्टर एवं सीईओ के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर बताया है कि पन्ना जिले की ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में मढ़ा तालाब की खुदाई के नाम पर सचिव, रोजगार सहायक और उपयंत्री के द्वारा मिलकर भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने बताया कि तालाब की कोई भी खुदाई नहीं हुई और ना ही मेढ डाली गई। उपयंत्री के द्वारा बिना एसडीओ और बिना सीईओ के एमबी बना दी गई है जिसकी जांच करवाकर शासकीय राशि का गबन करने वाले सचिव, रोजगार सहायक और उपयंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर राशि वसूली करने एवं कार्रवाई की मांग की गई है।
Created On :   31 Oct 2022 5:20 PM IST
Next Story