- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Security beefed up in 9 districts of UP on receiving threat of bomb blast in Meerut
उत्तर प्रदेश : मेरठ में बम विस्फोट की धमकी मिलने पर यूपी के 9 जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ । मेरठ शहर के रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मेरठ समेत इन जिलों में बम विस्फोट की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे पुलिस डीएसपी सुदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पत्र मंगलवार को प्राप्त हुआ था और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जीआरपी पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अफवाह लग रही है।
ऐसा ही एक पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को 30 अक्टूबर को प्राप्त हुआ था, जिसके बाद स्टेशन परिसर में गहन जांच की गई। स्टेशन अधीक्षक आर.पी. सिंह ने कहा कि पत्र में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा (बुलंदशहर), कानपुर, लखनऊ और शाहजहांपुर सहित नौ जिलों के कई मंदिरों और रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट की धमकी दी गई है। शहर के पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है।
(आईएएनएस)
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।