प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति

Security guards will be appointed in primary health centers
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण स्वास्थ्य के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करने का जिला परिषद ने निर्णय लिया है। आगामी बजट में सिक्योरिटी गार्ड के वेतन पर निधि का प्रावधान करने की जानकारी वित्त समिति सभापति भारती पाटील ने दी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रात के समय ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर व कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया गया है। महामार्ग पर रात के समय कोई दुर्घटना होने पर घायलों को आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया जाता है। ऐसे समय लोगों का जमाव होने पर उन्हें नियंत्रित करना स्वास्थ्य कर्मचारियों के बस के बाहर हो जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी असुरक्षित महसूस करते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का वित्त समिति की बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया। उनके सुझाव को स्वीकृत कर आने वाले दिनों में सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया गया। 

49 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 316 उपकेंद्र
ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 316 उपकेंद्र है। उपकेंद्र दोपहर बाद बंद हो जाते हैं, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे सेवा दी जाती है। इलाज में थोड़ा भी विलंब होने पर मरीज के साथ आने वाले डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ लड़ने पर उतर जाते हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारियों का उपचार करने में बाधा उत्पन्न होती है। आए दिन ऐसी वारदातें होती रहती हंै। गत कुछ महीने पूर्व गौंडखैरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी ही घटना घटी।
 

Created On :   11 Feb 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story