- Home
- /
- नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल में सुरक्षा...
नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा रक्षकों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब प्रवेश द्वार पर पूछताछ के बाद ही किसी को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। मरीज, उसके परिजन के अलावा महाविद्यालयीन काम के लिए आने वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।
मेडिकल परिसर में कोई भी व्यक्ति आसानी से आना-जाना करता था। इनमें कुछ असामाजिक तत्व भी होते थे। पिछले कुछ दिनों में परिसर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। यहां वाहनों की चोरी होने लगी थी। मार्ड के डॉ. सजल बंसल ने बताया कि इसकी मौखिक जानकारी अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता को दी गई थी। उन्होंने इसकी दखल लेते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
बढ़ गई थी वाहनों की चोरी
मेडिकल परिसर में पहले 5 प्रवेश द्वार से लोगों का आना-जाना होता था। यहां से सुपर स्पेशलिटी, दंत महाविद्यालय और मेडिकल की मुख्य इमारत में आवाजाही की जाती थी। कोई भी व्यक्ति आसानी से आना-जाना कर सकता था। इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाने लगे थे। वाहनों की चोरी जैसी घटनाएं बढ़ गई थीं। इसे देखते हुए दो प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। अभी केवल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल की ओपीडी और राजाबाक्षा हनुमान मंदिर की तरफ वाला प्रवेश द्वार खाला जाता है। राजाबाक्षा वाले प्रवेश द्वार पर महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। इस प्रवेश द्वार पर आनेवालों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।
Created On :   5 July 2021 4:04 PM IST