अभिनेत्री कंगना के विरोध में देशद्रोह की शिकायत

Sedition complaint against actress Kangana
अभिनेत्री कंगना के विरोध में देशद्रोह की शिकायत
प्रदर्शन अभिनेत्री कंगना के विरोध में देशद्रोह की शिकायत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अभिनेत्री कंगना रनौत के विरोध में देशद्रोह की शिकायत की गई है। आम आदमी पार्टी के नेता देवेंद्र वानखेड़े ने सीताबर्डी थाने में शिकायत दी है। उन्होंने आईपीसी की धारा 504, 505 व 124 ए के तहत प्रकरण दर्ज करने का निवेदन किया है। वानखेड़े के अनुसार ‘कंगना ने देश की स्वतंत्रता को भीख’ कहकर वीर जवानों के बलिदान का अनादर किया है। 2014 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व की सरकार बनने के बाद से कंगना भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं। सरकार ने उनका सम्मान किया है। उन्हें पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किए हैं। वह राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही हैं। कंगना का यह कहना अतार्किक है कि देश को सही आजादी तो 2014 के बाद मिली है। शिकायत देने वालों में प्रदीप पाैनीकर, हेमंत बंसोड, सचिन कांबडी, गौतम कावरे, पंकज मेश्राम, सुरेश खर्चे, रवींद्र कुथे, अमोल मुडे, हरीश वेलेकर, अरविंद वानखेड़े, पुष्पा डाभरे, राशि बर्डे शामिल थे।

यूनिवर्सिटी की सीनेट में भी गूंजा विवादित बयान
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिए गए विवादित बयान पर नागपुर विश्वविद्यालय में भी शुक्रवार को गहमागहमी रही। सीनेट सदस्य दिनेश शेराम ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विवि द्वारा विविध उपक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर वरिष्ठ सदस्य डॉ. बबनराव तायवाडे ने कंगना के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यदि सरकार से पद्मश्री प्राप्त अभिनेत्री इस आजादी को भीख में मिला बता रही है, तो फिर इस आजादी का अमृत महोत्सव क्यों मनाया जा रहा है। ऐसे बयान देने वाली के नाम पर सीनेट को "धिक्कार" प्रस्ताव परित करना चाहिए। दूसरी तरफ अभाविप की ओर से सीनेट सदस्य विष्णु चांगदे ने कहा कि विवि की सीनेट शैक्षणिक विषयों से संबंधित फैसले लेती है। इससे संबंध नहीं रखने वाले व्यक्तियों और बयानों पर गौर नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह तो वीर सावरकर, महात्मा गांधी और अन्य महापुरुषों के खिलाफ भी कई बयान दिए जाते हैं, तो क्या सीनेट सबके बयानों पर निंदा प्रस्ताव पारित करेगी। अंतत: यह मुद्दा शांत हो गया।

Created On :   13 Nov 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story