कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, देखें दिलकश तस्वीरें

see first snowfall photos of kashmir,  Ladakh  and himachal pradesh
कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, देखें दिलकश तस्वीरें
कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, देखें दिलकश तस्वीरें
हाईलाइट
  • आज से मौसम की स्थिति में सुधार होगा- मौसम विभाग
  • उत्तराखंड-हिमाचल में भी स्नोफॉल ने बढ़ाई ठंड
  • कश्मीर-लद्दाख में हुई सीज़न की पहली बर्फबारी

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कश्मीर और लद्दाख में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। उत्तराखंड-हिमाचल में भी बर्फ गिरने से मौसम सर्द हो गया है।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, घाटी के मैदानी इलाकों में रात के समय हल्की से लेकर सामान्य बर्फबारी हुई, जबकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।”

अधिकारी ने कहा, “आज से मौसम की स्थिति में सुधार होगा। 20 दिसंबर तक कोई बड़ी बर्फबारी होने की उम्मीद नहीं है, इस दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने श्रीनगर में आज "हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे" के पूर्वानुमान लगाते हुए कहा कि न्यूनतम तापमान 1 ° C और अधिकतम 10 ° C हो सकता है।

उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर और आस-पास के पूरे क्षेत्र में भारी स्नोफॉल की वजह से चारो तरफ बर्फ की चादर बिछ चुकी है बर्फबारी का असर आवागमन में भी पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी बर्फ ने बढ़ाई सर्दियां।

Created On :   12 Dec 2020 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story