- Home
- /
- पुलिस को देखकर भाग रहा चोर पकड़ाया,...
पुलिस को देखकर भाग रहा चोर पकड़ाया, दर्ज हैं 26 मामले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस गश्तीदल को देखकर भाग रहे एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम मोहम्मद फैजान उर्फ छोटा सरफराज सुल्तान अंसारी (22), गरीब नवाज नगर, यशोधरा नगर निवासी है। आरोपी से चांदी के गहने, दो बैटरी, मंगलसूत्र सहित करीब 39 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी संपत्ति से जुड़े 26 मामले दर्ज हैं।
बैटरी चोरी के मामले में दबोचा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, 3 जनवरी को उसने इंदिरा माता नगर में फिरोज खान ईनायत खान की पार्किंग में खड़े तीन पहिया वाहनों से 5 बैटरी चुराई थीं। जांच में पता चला कि, थाने में बैटरी चोरी का मामला दर्ज है। 28 जनवरी को उसने विनोबा भावे नगर प्लाॅट क्र 315 निवासी रवींद्र निबांलकर के घर के सामने से दो थ्री व्हीलर वाहनों से दो बैटरियां चुराई थीं। आरोपी पर यशोधरा नगर के अलावा अन्य कुछ थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यशोधरा नगर के वरिष्ठ थानेदार अशोक मेश्राम, द्वितीय पुलिस निरीक्षक स्मिता पाटील के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री निवास दराड़े, हवलदार मनीष भोसले, पुलिस नायब शोएब शेख, नितेश धाबर्ड़े, राजकुमार पाल, प्रसन्नजीत जांभुलकर ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   1 March 2021 2:06 PM IST