- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के...
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सीमा विंद की मिली 2 लाख की सहायता राशि कलेक्टर ने सीमा विंद सौपा दो लाख रूपये का चेक!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सीमा विंद पति स्वर्गीय अरूण कुमार विंद को कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। विदित हो कि बेवा सीमा विंद के पति स्वर्गीय श्री अरूण विंद ग्राम गहिलरा के द्वारा मध्यांचल बैक खुटार मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये जमा कर अपना खाता खुलवाया था।
इस योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु होने की दशा मे उसके निकटतम वारिस को रूपये दो लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है। स्वर्गीय अरूण कुमार विंद की विगत माह आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु गई थी। जिसपर आज कलेक्टर श्री मीना के द्वारा स्वर्गीय अरूण कुमार विंद की पत्नी को बीमा योजना के तहत रूपये दो लाख का चेक प्रदान किया गया।
कलेक्टर ने सीमा विंद से पूछा कि राशि का वह कहा पर उपयोग करेगी तो उन्होने बताया कि इस राशि का उपयोग वह अपने बच्चो के पढ़ाई लिखाई एवं शादी विवाह मे करेगी। इस दौरान एलडीएम अमर सिंह एवं मध्यांचल बैक खुटार के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
Created On :   20 Aug 2021 1:58 PM IST