- Home
- /
- गिट्टी का अवैध परिवहन करते 3 ट्रक...
गिट्टी का अवैध परिवहन करते 3 ट्रक जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के मैहर में पुलिस ने यूपी के गोरखपुर ले जाई जा रही गिट्टी से भरे 3 ट्रकों को जब्त किया है। इसके अलावा एक डंपर समेत दो अन्य वाहन भी जब्त किये गए है। खनिज विभाग की टीम ने को सूचना मिली थी कि मैहर के नादन क्षेत्र में चल रहे अवैध क्रेशरों में से गिट्टी यूपी के गोरखपुर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर खनिज अधिकारी प्रेमप्रकाश राय और उनकी टीम ने वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल की तो गिट्टी की तस्करी पकड़ में आई। जब्त किये गए दो ट्रक यूपी के है। ये वाहन न तो खनिज परिवहन के लिए रजिस्टर्ड थे और न ही इनके साथ गिट्टी परिवहन का पिटपास था। तीनों ट्रकों को नादन थाने में खड़ा कराया गया है और प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
नेशनल हाइवे से सीधी कनेक्टिविटी के कारण वाहन खनिज लेकर निकल जाते हैं और किसी को खबर तक नहीं लगनी। हालांकि इस खेल के पीछे के बड़ा नेटवर्क भी काम करता है जिसमे सरकारी मुलाजिम भी शामिल है। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेशव्यापी अभियान के दौरान जिले भर में क्रेशरों का अवैध संचालन पकड़ा गया था लेकिन मैहर क्षेत्र में इनकी भरमार होने के बावजूद मैहर में तैनात रहीं तेज तर्रार एसडीएम तन्वी हुड्डा को इनमे से एक भी नहीं मिला।
Created On :   12 July 2017 8:28 AM IST