- Home
- /
- सब्जी की आड़ में गांजा की तस्करी, 4...
सब्जी की आड़ में गांजा की तस्करी, 4 क्विंटल गांजा जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। गांजा की तस्करी के लिए तस्करों ने नया तरीका खोज निकाला है। तस्कर अब सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल गांजा जब्त किया है।
गौरतलब है कि जिले में गांजा तस्कर सक्रिय है। तस्कर अब सब्जियों की आड़ में गांजे की तस्करी को अंजाम दे रहे है। अमरपाटन पुलिस ने 4 क्विंटल से ज्यादा गांजा एक पिकअप वाहन से जब्त किया है। पिकअप में सब्जियों के नीचे गांजा रखा गया था। हांलाकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि गांजा कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस को मौके पर कोई संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि अमरपाटन कस्बे में सतना रोड पर स्थित गडौली के पास एक पिकअप वाहन में गांजा के पैकेट सब्जी के नीचे छिपा कर रखे गए थे। अमरपाटन थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप अमरपाटन पहुंचने वाली है। लिहाजा निगरानी की जा रही थी। गुरूवार को महेश प्रसाद शुक्ला के घर के पास गाडौली में संदिग्ध पिकअप देखकर तलाशी ली गई तो वाहन में गांजा के पैकेट सब्जी के कैरेट में सब्जी के नीचे छिपा कर रखे मिले। वाहन समेत गांजा जब्त कर लिया गया है। पिकअप मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   21 July 2017 10:32 AM IST