रेत तस्करी में लिप्त 6 ट्रैक्टर किए जब्त
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। घुग्घुस से कुछ दूरी पर स्थित वर्धा नदी चिंचोली घाट पर अवैध रेत तस्करी में लिप्त 6 ट्रैक्टरों पर छापामार कार्रवाई कर ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। जब्त किए गए ट्रैक्टरों में अल्ताफ शेख एमएच 34 एपी 2136, परवेज सिद्दिकी एमएच 34 एपी 336, जयवंत पाईकराव एमएच 34 एल 7692, नूरुल सिद्दिकी एमएच 34 एल 7295, नबी शेख एमएच 34 एपी 6653, नबी शेख एमएच 29 आर 8779 का समावेश है। नायब तहसीलदार सचिन खंडाले जीतेंद्र गादेवार की टीम ने पुलिस बल के साथ वर्धा नदी चिंचोली घाट पर कार्रवाई करने से रेत तस्करों में हलचल मच गई।
सभी जब्त किए गए ट्रैक्टरों को तहसील कार्यालय में रखा गया है। कार्रवाई से राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी, पटवारी आदि के कार्यप्रणाली व मिलीभगत कर रेत तस्करी करने का संदेह व्याप्त हो रहा है। अवैध रेत, मुरूम आदि पर अंकुश लगाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा पुलिस स्टेशन के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नागरिकों द्वारा कई बार दिन-रात अवैध रेत की शिकायत अधिकारियों से करने के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ऐसा सवाल नागरिकों द्वारा पूछा जा रहा हैै। नागरिकों द्वारा अवैध रेत प्रकरण में लिप्त लोगों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
Created On :   13 April 2023 3:17 PM IST