नहीं थम रहा अवैध उत्खनन, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

Seized no trace, tractor-trolley seized
नहीं थम रहा अवैध उत्खनन, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
नहीं थम रहा अवैध उत्खनन, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले में रेत का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर-ट्राली जब्त की है। दरअसल उमरियापान थाना प्रभारी नितिन कमल ने जब ट्रैक्टर चालक से रेत परिवहन के दस्तावेज मांगे तो वो दस्तावेज नहीं बता पाया। इसके बाद थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर मामला दर्ज कर खनिज विभाग को भेजा है।

खनन पर पाबंदी भी बेअसर

खनिज माफियाओं ने राजस्व, पुलिस और खनिज को चुनौती देते हुए खनन पर लगी पाबंदी को बेअसर कर दिया है। जिले के विजयराघवगढ़, बरही, बड़वारा, ढीमरखेड़ा के अस्वीकृत प्वाइंटों और बंद खदानों में माफिया रेत चोरी कर रहे हैं। रेत चोरी में सत्ताधारी पार्टी के कुछ रसूखदार नेताओं एवं छुटभैया नेता समेत खनन माफिया के गुर्गे शाम होते ही अवैध खनन करने लगते है। रेत के खनन पर पाबंदी लगने के बाद अवैध भंडारण के लिए बदनाम बरही, विजयराघवगढ़ और बड़वारा के इलाकों में खनिज विभाग ने मौके पर एक भी कार्रवाई नहीं की।

Created On :   17 July 2017 8:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story