खेत जोत रहे किसान का ट्रेक्टर किया जप्त, फर्जी केस में फंसाने की धमकी, रिश्वत लेते गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मध्य प्रदेश खेत जोत रहे किसान का ट्रेक्टर किया जप्त, फर्जी केस में फंसाने की धमकी, रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रिश्वत लेने के लिए सरकारी महकमे के लोग किस हद तक गिर सकते हैं इसकी बानगी विदिशा जिले में देखने को मिली। दरअसल विदिशा जिले का एक किसान राजेंद्र सिंह राजपूत अपने खेत की जुताई कर रहा था।  फॉरेस्ट अमले ने उसका ट्रैक्टर जप्त कर लिया और किसान पर वन विभाग की जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई करने का आरोप लगाया। बाद में एक मध्यस्थ के जरिए किसान से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी तो लोकायुक्त पुलिस ने मध्यस्थ को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि आवेदक राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम बमोरी शाला थाना दीपना खेड़ा जिला विदिशा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 10 नवंबर को लिखित शिकायत की गई कि उसके स्वयं के महिंद्रा ट्रेक्टर से 21 अक्टूबर को गांव के किसान घनश्याम के खेत में जुताई करने गया था। वहां वन विभाग के नाकेदार आशीष रघुवंशी ने यह कहकर ट्रेक्टर जप्त कर लिया कि वन विभाग की जमीन में ट्रेक्टर चला रहे हो। नाकेदार आशीष रघुवंशी, डिप्टी रेंजर सुरेश शर्मा, दलाल बृजभूषण शर्मा के माध्यम से ट्रेक्टर छोड़ने के एवज में 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। आवेदक की उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई।

शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में 12 सदस्यीय ट्रैप दल द्वारा ग्राम बमोरी शाला थाना दीपना खेड़ा जिला विदिशा पहुंच कर आरोपी मध्यस्थ बृजभूषण शर्मा को आवेदक से 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। मौके की कार्यवाही सिरोंज रेंजर कार्यालय मे जारी है। ट्रैप दल में ट्रैप कर्ता अधिकारी निरीक्षक नीलम पटवा के नेतृत्व में निरीक्षक रजनी तिवारी, विकास पटेल, घनश्याम मर्सकोले, प्रआर नेहा परदेसी व अन्य सदस्य शामिल थे।

Created On :   22 Nov 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story